बेतिया(वाल्मीकिनगर):ठकराहा थानाक्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान लगातार शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. तस्कर शराब की खेप लेकर यूपी से जिले के अलग अलग स्थानों पर भेज रहे हैं. इसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 24 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मास्क पहनने व शराब तस्करी के रोकथाम के लिए पुलिस ने मलाही उपस्वास्थ्य केंद्र के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच साइकिल से स्थानीय थानाक्षेत्र के पकही गांव निवासी शंकर बिंद झोले में कुछ रख कर आ रहा था. जांच के दौरान उसके झोले में यूपी निर्मित देशी शराब की 24 बोतल बरामद हुई.
बेतिया: अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - West Champaran
शराब बंदी लागू किए जाने के बाद भी शराब तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही, धड़ल्ले से शराब तस्कर बिहार में इधर से उधर शराब की खेप पहुंचा रहे हैं.
Ggg
तस्कर को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को नए उत्पाद नियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.