बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: SSB ने 1.5 करोड़ के चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा

बेतिया के नरकटियागंज में एसएसबी 44वीं बटालियन ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 1.5 करोड़ का चरस बरामद किया गया है.

bettiah
bettiah

By

Published : May 11, 2020, 10:52 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज एसएसबी 44 वीं बटालियन ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसबी ने कोईरगावा चौक के पास एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये का चरस बरामद हुआ है.

दरअसल, एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की हैै. गिरफ्तार चरस तस्कर को एसएसबी ने शिकारपुर थाना को सुपर्द कर दिया है. एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि कोईरगावा चौक के रास्ते एक युवक बाइक से चरस लेकर जाने वाला है. जिसके बाद एसएसबी 44वीं बटालियन ने कोईरगावा चौक के पास एक बाइक चालक को रोका और उसकी जांच ली. जांच के दौरान युवक के पास थैले में से 5 किलोग्राम चरस बरामद हुआ.

SSB बटालियन बोर्ड

एसडीपीओ ने की पुष्टि
नरकटियागंज एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि 5 किलोग्राम चरस और बाइक के साथ एक तस्कर को एसएसबी ने गिरफ्तार कर शिकारपुर थाना को सुपुर्द किया है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details