बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News : जानवरों की हड्डी और नाखून के साथ तस्कर गिरफ्तार..बाघ के अवशेष होने की आशंका - ईटीवी भारत न्यूज

बगहा में वन्यजीवों की हड्डी और नाखून बरामद हुई है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि हड्डी किस जानवर की है. वैसे आशंका जताई जा रही है कि हड्डी और नाखून बाघ के ही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 8:33 PM IST

बगहा : बिहार के बगहा में वन्यजीवों की हड्डी और नाखून के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ है. बताया जा रहा है की एसटीएफ और पुलिस की टीम ने कारोबारी बनकर तस्कर को पकड़ने में पाई सफलता पाई है. गिरफ्तार तस्कर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है और हड्डी का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. नौरंगिया थाना की पुलिस व एसटीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की. तस्कर नौरंगिया थाना क्षेत्र के जरलहिया गांव का जिंतेंद्र सहनी है.

ये भी पढ़ें :बिहार में मारा गया आदमखोर बाघ, अब तक 9 लोगों की ले चुका था जान

कारोबारी बनकर हड्डी खरीदने गई थी पुलिस : गिरफ्तार तस्कर को नौरंगिया थाना की पुलिस ने वन विभाग मदनपुर रेंज के सुपुर्द कर दिया है. अब हड्डी का डीएनए जांच कराने पर साफ होगा की यह किस वन्य जीव की हड्डी है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वन तस्कर जंगली जानवरों के खाल, हड्डी और नाखूनों का कारोबार करता है. इसके बाद एसटीएफ की टीम कारोबारी बनकर तस्कर से बात की और चार लाख रुपये में खरीद बिक्री का मामला फाइनल हुआ.

डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल : रविवार को एसटीएफ के जवान सादे लिबास में दो लाख एडवांस लेकर तस्कर से मिले और हड्डी और नाखूनों की डिलीवरी यूपी सीमा पर देने की बात हुई. जब एसटीएफ के जवान मिले तो तस्कर को शक हो गया और वह भागने लगा. इसी दौरान वहां मौजूद नौरंगिया थाना की पुलिस और एसटीएफ ने पीछा कर गोबरहिया के पास तस्कर को पकड़ लिया. आशंका जताई जा रही है की उक्त हड्डी और नाखून बाघ के हैं. हालांकि विभाग अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि किसी जंगली जानवर के हड्डी को चोरी छुपे ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने एसटीएफ के साथ छापेमारी की. इसमें गोबरहिया गांव के पास एक तस्कर को गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया गया".- राजेश कुमार झा, थानाध्यक्ष, नौरंगिया

तस्कर से हो रही पूछताछ : वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणी ने बताया कि तस्कर को हिरासत में लेकर वन्यजीव अपराध अधिनियम के तहत नामजद मामला दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. निदेशक ने बताया कि तस्कर को हिरासत मे लेकर विभागीय स्तर पूछताछ की जा रही है कि हड्डी किस जानवर का है और कहां से लाया गया था और कहां भेज रहा था. प्रथमदृष्टया हड्डी को देखने पर तीन चार वर्ष पुराना प्रतीत हो रहा है.

"वन्यजीव हड्डी के साथ जितेंद्र सहनी ग्राम जरलहिया थाना नौरंगिया को गिरफ्तार किया गया है. हड्डी की जांच पड़ताल की जा रही है तथा हड्डी का सेंपल डीएनए जांच के लिए प्रयोगशालाभेजा जाएगा, ताकि स्पष्ट रूप से पता चल सके कि हड्डी किस जानवर की है".- डाक्टर नेशामणी, वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक, वीटीआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details