पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के गौनाहा इंडो-नेपाल सीमा के भिखनाठोरी बॉर्डर आउटपोस्ट क्षेत्र में एसएसबी जवानों ने गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 7 किलो गांजा जब्त किया गया है.
गांजा के साथ गिरफ्तार
एसएसबी के डिप्टी कमांडेट शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्य सीमा चौकी भिखनाठोरी की तरफ से नाका लगाया गया था. तभी नेपाल की तरफ से दो लोग बाइक से आते दिखाई दिए. दोनों को रोका गया तो एक तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया. वहीं दूसरे तस्कर को सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.