बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SSB ने भारत-नेपाल सीमा से डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - west champaran

एसएसबी के कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि तस्कर के पास से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी का रहने वाला है, वो नेपाल से तस्करी कर हेरोइन के साथ भारत पहुंचा था.

डेढ़ किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2019, 4:36 PM IST

पश्चिमी चंपारण: वाल्मीकिनगर स्थित भारत नेपाल सीमा के रास्ते तस्करी कर हेरोइन ले जा रहे एक युवक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की गई है जिसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख बताई जा रही है. एसएसबी ने तस्कर को वाल्मीकिनगर थाना को सौंप दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए एसएसबी के कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये सफलता हासिल हुई है. 26 सितम्बर को सूचना मिली थी कि भारत नेपाल सीमा के रास्ते हेरोइन ले जाया जा रहा है, जिसके बाद 21वीं वाहिनी एसएसबी की गश्ती निकाली गई.

मामले की जानकारी देते एसएसबी के कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज

1 किलो 500 ग्राम हेरोइन जब्त
चेकिंग के दौरान वाल्मीकिनगर स्थित नर देवी मंदिर के रास्ते में एक संदिग्ध को देखा गया. तलाशी के क्रम में तस्कर के पास से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी का रहने वाला है. वो नेपाल से तस्करी कर हेरोइन के साथ भारत पहुंचा था. तस्कर की पहचान स्टीफेन खेवड़ा के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details