बेतिया:बिहार में नशीले पदार्थों की तस्करी (Drug trafficking rises in Bihar) लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला बेतिया का है, यहां एसएसबी जवानों ने गांजे की तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग गांजे की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार दोनों तस्करों को भंगहा थाना (Bhangaha Police Station) को सुपुर्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:भागलपुर में ट्रेन से 935 कछुए बरामद, 5 महिला सहित 8 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मैनाटांड भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने पिलर संख्या 423 के समीप से 35 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजा की कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है. नगरदेही कैंप में तैनात उपनिरीक्षक राकेश मीणा के नेतृत्व में जवानों के साथ बुधवार की सुबह कार्रवाई की गई. एसएसबी के उप निरीक्षक राकेश मीणा ने बताया गया है कि तस्कर के गांजा की खेप लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की सूचना मिली थी.