पश्चिम चंपारण: बेतिया में एसएसबी और सिकटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 65 हजार भारतीय जाली नोट के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के पाटबंधी बाबूटोला निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है.
बेतिया: 65 हजार रुपये के जाली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेतिया एसपी के आदेश पर एसएसबी और सिकटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 65 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
एसपी के आदेश पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर भारतीय सीमा में जाली नोट लाने वाला है. सूचना पर एसपी ने सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. भवानीपुर में वकील मियां के घर के पास बैरिकेडिंग लगा दी गई. इस दौरान पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगा. जिसे पुलिस कर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से जाली नोट की बरामदगी की गई.
गिरफ्तार तस्कर नेपाल का निवासी
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर मनीष पड़ोसी देश नेपाल के परसा जिला अंतर्गत भिस्वा के रहने वाले सूरजश कुमार से जाली नोट का खेप लेकर आ रहा था. 500- 500 रुपये के जाली नोट को भारत में खपाने की तैयारी थी. मनीष की गिरफ्तारी शनिवार को भवानीपुर के पास से की गई. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि 65 हजार जाली नोट के साथ मनीष को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से अपाची बाइक व सेलफोन भी जब्त किया गया है. पांच-पांच सौ के 130 नोट हैं.