बेतिया:बिहार स्थापना दिवस पर पश्चिम चंपारण जिला को शिक्षा विभाग की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है. इसके तहत जिला के 50 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में एक साथ स्मार्ट क्लास का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया. माना जा रहा है कि इससे शिक्षा की दशा और दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
लॉकडाउन के बाद जैसे ही प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था पटरी पर लौटी है. सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों के तर्ज पर अब बिहार के प्राइमरी स्कूलों में भी डिजिटल शिक्षा व्यवस्था के तहत स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर दी है. प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सरकारी छात्रों को भी स्मार्ट बनाने की कवायद का हिस्सा माना जा रहा है.