बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: बिहार दिवस पर शिक्षा विभाग की सौगात, एक साथ दर्जनों प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ - बिहार में डिजिटल एजुकेशन सिस्टम

लॉकडाउन के बाद जैसे ही प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था पटरी पर लौटी है. सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों के तर्ज पर अब बिहार के प्राइमरी स्कूलों में भी डिजिटल शिक्षा व्यवस्था के तहत स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई है.

Bettiah
Bettiah

By

Published : Mar 23, 2021, 3:20 PM IST

बेतिया:बिहार स्थापना दिवस पर पश्चिम चंपारण जिला को शिक्षा विभाग की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है. इसके तहत जिला के 50 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में एक साथ स्मार्ट क्लास का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया. माना जा रहा है कि इससे शिक्षा की दशा और दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.

लॉकडाउन के बाद जैसे ही प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था पटरी पर लौटी है. सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों के तर्ज पर अब बिहार के प्राइमरी स्कूलों में भी डिजिटल शिक्षा व्यवस्था के तहत स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर दी है. प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सरकारी छात्रों को भी स्मार्ट बनाने की कवायद का हिस्सा माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:RJD कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के नाम पर काटा बवाल, पुलिस ने बरसायी लाठियां

109वीं वर्षगांठ को यादगार बनाते हुए एक साथ जिला के करीब पांच दर्जन स्कूलों में डिजिटल एजुकेशन सिस्टम अंतर्गत स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करने जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार बिमल पहंचे. सुदूरवर्ती तराई क्षेत्र के बच्चे भी अब जूम ऐप के माध्यम से उन्नयन योजना का लाभ ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details