बेतिया :बिहार के बेतियामें बारात में डीजे बजाने (Fighting for playing DJ in Bettiah) को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. झड़प में छह लोग घायल हो गए. घायलों का जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मामला जगदीशपुर ओपी अंतर्गत महुववा गांव का. गांव में बारात घुमाने के दौरान डीजे बजाने से असामाजिक तत्वों ने रोक दिया. फिर ट्रैक्टर पर लाठी डंडे से डीजे को तोड़ दिया और बारातियों पर पथराव शुरू हो गया. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : बेतिया: मिट्टी में दबने से दो बच्चों की हुई मौत, सड़क निर्माण का चल रहा था काम
गांव में दो थाने की पुलिस कर रही है कैम्प :घटना के संबंध में बताया जाता है कि मझौलिया के शिवनाथ महतो के यहां से महुववा के दिनेश महतो के यहां बारात आई थी, लेकिन गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने डीजे बजाने को लेकर बारात को रोक दिया और हमला कर दिया. मौके पर जगदीशपुर ओपी पुलिस पहुंची. सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गांव में दो थाना कि पुलिस कैम्प कर रही है.