पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. इसी क्रम में हमारे संवाददाता जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित नौतन प्रखंड के विशंभरपुर गांव पहुंचे. जहां से पूरे गांव के पानी की चपेट में आने की तस्वीरें सामने आई हैं.
लोगों का हाल बेहाल
नौतन प्रखंड का विशंभरपुर गांव पूरी तरह डूब चुका है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और वे गांव से पलायन कर चुके हैं. जिससे यहां के लोगों का हाल बेहाल है, लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. लगभग सैकड़ों घर पानी में डूब चुके हैं. पिछले 5 दिनों से यहां के लोगों की यही स्थिति है.
नहीं मिली अब तक कोई सरकारी मदद
गांव में जाने के लिए एकमात्र नाव ही सहारा है. लोग खाने के लिए तरस रहे हैं. वे सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इन 5 दिनों में सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. यहां तक की कोई अधिकारी भी ग्रामीणों का हाल चाल लेने नहीं पहुंचे.