बेतिया:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन लगने के बाद से ही बेतिया बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा हुआ है. सारी बसें बंद है. लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए जिला के तमाम पुलिस पदाधिकारीसड़क पर हैं. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले.
इसे भी पढ़े:बिहार में ऑक्सीजन घोटाला? PMCH में जरूरत से दोगुनी दिखाई गई खपत
बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा
बता दें कि जिला प्रशासन के तमाम सख्ती के बाद भी कुछ लोग अनावश्यक सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. बस स्टैंड में लॉकडाउन के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं अनावश्यक रुप से बस संचालित करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
लगातार बढ़ रहा संक्रमण
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले में 6 मई तक कुल 15,581 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 9,678 लोग स्वस्थ हुए हैं. जबकि कुल एक्टिव केस 5127 है. रिकवरी रेट 67.13 हैं. सिर्फ 6 मई को जिले में कोरोना की वजह से 7 लोगों की मौत हुई. जिले में कोरोना से अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है.