पश्चिम चम्पारण(बेतिया):लगातार हो रही बारिश के कारण पश्चिम चम्पारण ( West Champaran ) जिले में गंडक नदी ( Gandak River ) और सिकरहना नदी ( Sikrahna River ) कहर बरपा रही है. जिले में कई जगहों पर सड़कें टूट चुकी हैं. लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर हैं. लौरिया से गोनौली जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी से टूट चुकी है. इसके बाबजूद लोग जान जोखिम में डालकर बाइक से सड़क पार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सैलाब के बीच ट्रैक्टर से ससुराल चला दूल्हा, बोला- हम हार नहीं मानेंगे... दुल्हनिया लेकर आएंगे
पानी में तेज बहाव के कारण एक बाइक चालक बाइक सहित पानी में बह गया. किसी तरह वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचाई. गौरतलब है कि लौरिया प्रखंड मुख्यालय से गोनौली डुमरा गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर बना डायवर्सन पिछली बार आई बाढ़ में बह गया था. डायवर्सन बह जाने के कारण कई बार यहां पर हादसे हो चुका है. नाव भी पलट चुकी है. इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है.
बीते तीन महीने में बाढ़ तीन बार इस गांव को अपनी चपेट में ले चुका है. पानी का बहाव तेज होने के बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर इस पार से उस पार कर रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लोगों के मना करने के बावजूद एक बाइक चालक जान जोखिम में डालकर इस पार से उस पार जाने के लिए आतुर है लेकिन युवक बाइक लेकर जैसे ही बीच में गया. वह बाइक के साथ नदी में गिर गया.
पानी में गिरने के बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक की जान बचाई और उसे नदी से बाहर निकाला. बता दें कि जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. गंडक नदी के साथ-साथ सिकरहना नदी भी उफान पर है.
नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण कई गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है. बाढ़ के पानी से कई सड़कें भंग हो चुकी हैं. आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें:Bhagalpur Flood Update: नहीं थम रहा बाढ़ का कहर, 110 पंचायत में 247 चापाकल डूबे, फिर से आई आफत...