बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग - बगहा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

Police Station Siege In Bagaha: बिहार के बगहा में थाना का घेराव का मामला सामने आया है. लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उक्त जमीन पर सार्वजनिक विवाह भवन बनाने की मांग की है.

गहा में थाना का घेराव
गहा में थाना का घेराव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 7:08 PM IST

बगहा में थाना का घेराव

बगहाः बिहार के बगहा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया. अतिक्रमित भूमि पर सार्वजनिक विवाह भवन बनाने की मांग की. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर मामला शांत कराया गया. अंचल अधिकारी ने कार्रवाई कर अतिक्रमण खाली कराने की बात कही है.

जमीन पर दबंगों का कब्जाः मामला बगहा दो अंचल अंतर्गत डुमवलिया वार्ड नं 10 का है. लोगों ने पटखौली थाने पर प्रदर्शन किया. दरअसल, इस मुहल्ले में खाता 3 खेसरा 395 गैरमजरूआ जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा है. जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि उक्त जमीन दबंगों द्वारा रजिस्ट्री कराकर बेच दी गई है.

स्थानीय लोगों का रास्ता रोकाः पास के निजी जमीन धारक संजीव कुमार गुप्ता व सुरेश प्रसाद का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है. लिहाजा ग्रामीण एकजुट होकर विरोध में उतर गए और सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने समेत रास्ता देने की मांग की.

"हमलोगों की जमीन के आगे गैरमजरूआ जमीन है, जिसपर दबंगों का कब्जा है. दबंग लोग हमलोगों का रास्ता रोक दिया है और रुपए की डिमांड करता है. इसी के विरोध में हमलोग थाना पहुंचे हैं. सीओ साहब ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है."-संजीव कुमार गुप्ता, पीड़ित

महिलाओं ने किया प्रदर्शनः थाना का घेराव करने अधिकांशतः महिलाएं पहुंची थी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने दूसरे पक्ष को थाने पर बुलाया और जमीन के कागजात देखने के बाद न्यायोचित कार्रवाई का दिलासा दिया. तब जाकर विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं शांत हुई. इस मामले में सीओ ने कार्रवाई की बात कही है.

"अतिक्रमणकारियों से जमीन का कागजात मांगा गया तो उनके पास वैध कागजात मौजूद नहीं थे. लिहाजा इस जमीन से अतिक्रमण हटाकर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी."-दीपक कुमार, सीओ बगहा-2

यह भी पढ़ेंःबगहा में सड़क पर जमा रहता है नाली का गंदा पानी, सड़ांध से लोगों का जीना हुआ मुहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details