बगहाः बिहार के बगहा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया. अतिक्रमित भूमि पर सार्वजनिक विवाह भवन बनाने की मांग की. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर मामला शांत कराया गया. अंचल अधिकारी ने कार्रवाई कर अतिक्रमण खाली कराने की बात कही है.
जमीन पर दबंगों का कब्जाः मामला बगहा दो अंचल अंतर्गत डुमवलिया वार्ड नं 10 का है. लोगों ने पटखौली थाने पर प्रदर्शन किया. दरअसल, इस मुहल्ले में खाता 3 खेसरा 395 गैरमजरूआ जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा है. जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि उक्त जमीन दबंगों द्वारा रजिस्ट्री कराकर बेच दी गई है.
स्थानीय लोगों का रास्ता रोकाः पास के निजी जमीन धारक संजीव कुमार गुप्ता व सुरेश प्रसाद का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है. लिहाजा ग्रामीण एकजुट होकर विरोध में उतर गए और सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने समेत रास्ता देने की मांग की.