बगहा: बिहार बोर्ड के इंटर के रिजल्ट की घोषणा हो गई है. कॉमर्स संकाय से श्रेया कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. श्रेया प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल की छात्रा है.
श्रेया कुमारी बगहा के गांधीनगर निवासी नवलकिशोर पांडेय की छोटी बेटी हैं. श्रेया ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता को देना चाहती हैं. श्रेया रोजाना 10 से 11 घंटे तक पढ़ाई करती थी. अब आगे वे सीए की तैयारी करेंगी.
श्रेया कुमारी, थर्ड टॉपर, कॉमर्स संकाय कॉमर्स का बेहतर स्कोप
श्रेया ने बताया कि बगहा में कॉमर्स की पढ़ाई का बेहतर स्कोप है. इस वजह से उन्होंने कॉमर्स विषय चुना और कड़ी मेहनत कर टॉपर बनीं. वहीं, श्रेया के टॉप करने से घर में खुशी का माहौल है.
पिता ने जाहिर की खुशी
श्रेया के पिता नवलकिशोर पांडेय पेशे से वकील हैं. अपनी बेटी के सफलता पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपनी बेटी के मेहनत से काफी खुश हैं. परिवार वाले एक दूसरे को मिठाई खिला कर इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं.