बेतिया: जगदीशपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे. जिसमें 8 गरीब कन्याओं का आदर्श विवाह धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान उन्होंने दहेज को सामाजिक अभिशाप बताते हुए दहेज मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया.
गरीब कन्याओं को दी शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने आदर्श विवाह को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया. इस बीच कर्पूरी मंच के संरक्षक वाल्मीकि नगर के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने सभी गरीब कन्याओं को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए.