बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीब कन्याओं के आदर्श विवाह में शामिल हुए श्रवण कुमार, कहा- दहेज मुक्त बने बिहार - श्रवण कुमार पहुंचे बेतिया

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने आदर्श विवाह को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया. इस बीच कर्पूरी मंच के संरक्षक वाल्मीकि नगर के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने सभी गरीब कन्याओं को शुभकामनाएं दी.

Shravan Kumar reached Jagdishpur in bettiah
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर जगदीशपुर पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Jan 29, 2020, 9:53 PM IST

बेतिया: जगदीशपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे. जिसमें 8 गरीब कन्याओं का आदर्श विवाह धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान उन्होंने दहेज को सामाजिक अभिशाप बताते हुए दहेज मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया.

गरीब कन्याओं को दी शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने आदर्श विवाह को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया. इस बीच कर्पूरी मंच के संरक्षक वाल्मीकि नगर के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने सभी गरीब कन्याओं को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए.

कार्यक्रम में मौजूद लोग

ये भी पढ़ें:बेतिया: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हाथी ने युवक को कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान कर्पूरी विचार के संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि कर्पूरी जी का पूरा जीवन वंचितों, गरीब और समाज के दबे कुचले लोगों के लिए समर्पित था. इस आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दहेज मुक्त समाज का सपना पूरा कर समाज में एक मिशाल कायम करना है. वहीं कार्यक्रम में परंपरागत झमटा नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details