बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज नगर परिषद ने अतिक्रमण को लेकर वसूला आर्थिक दंड, दुकानदारों ने जमकर काटा बवाल - बेतिया

नरकटियागंज नगर परिषद द्वारा अतिक्रमित दुकानदार से दंड वसूली के दौरान दुकानदारों ने आरोप लगाया कि कुछ खास दुकानदारों को छोड़कर नप ​कर्मियों ने बाकियों का चालान काटा.

narkatiaganj
दुकानदारों को समझाते नप प्रबंधक

By

Published : Apr 7, 2021, 12:18 PM IST

बेतिया: जिला के नरकटियागंजमें इन दिनों अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चल रहा है. इस अभियान के दौरान नगर परिषद प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है. वहीं कई लोग नगर परिषद की इस कार्रवाई से नाखुश है. नप की कार्रवाई से नाराज लोगों का आरोप है कि नगर परिषद का डंडा सिर्फ उनके ऊपर चल रहा है जो उनके गुड बुक में नहीं हैं. अमितक्रमण हटाओ अभियानके लेकर दुकानदारों ने जमकर विरोध जताया है.

इसे भी पढ़ें:डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, अतिक्रमण पर कार्रवाई के आदेश

दुकानदारों ने जताया रोष
जानकारी के अनुसार, नगर के सब्जी मार्केट में नगर परिषद प्रशासन का डंडा चला है. यहां के अतिक्रमित दुकानों से नप प्रशासन ने अर्थदण्ड की वसूली की. जिसके कारण दुकानदारों में आक्रोश दिख रहा है. इस दौरान दुकानदारों ने नप कर्मियों पर अपने चहेतों को छोड़ अन्य लोगों पर अर्थदंडलगाने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. दुकानदारों ने बताया कि नप द्वारा पूर्व में कोई सूचना अतिक्रमण को लेकर नही दी गई थी. एकाएक नप कर्मियों ने आकर वसूली शुरू कर दी.

नगर प्रबंधक को दुकानदारों ने घेर लिया
वहीं इस बात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर प्रबंधक विनय रंजन को भी दुकानदारों ने घेर लिया. हालांकि नगर प्रबंधक विनय रंजन के बहुत समझाने के बाद दुकानदार मान गए. इस कार्रवाई में नप कर्मियों ने 8 दुकानदारों से 4000 रुपए अर्थ दंड के रुप में वसूले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details