पश्चिम चम्पारण(बगहा): जिले के रामनगर में लॉकडाउन का उल्लंघनकरने के मामले में एक कपड़ा दुकानदार समेत तीन स्टाफ और दो ग्राहकों पर प्राथमिकी दर्जकी गई है. साथ ही दुकान को सील कर दिया गया है. दरअसल, लॉकडाउन होने के बावजूद कपड़ा दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोल कर कपड़ा बेच रहे थे. रामनगर पुलिस को इसकी भनक लग गई. जिसपर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कपड़ा दुकानदार को कपड़ा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
इसे भी पढ़े: बिहार में टीका पॉलिटिक्स: लालू ने याद दिलाया 96 वाला काल, बीजेपी बोली- 93 भी याद होना चाहिए
दुकान के भीतर से हो रही थी बिक्री
दरअसल, रामनगर के हिन्द सिनेमा रोड में स्थित राणी सती वस्त्रालय का शटर बाहर से गिरा था और भीतर ग्राहक कपड़ा खरीद रहे थे. जैसे ही एसडीपीओ को भनक लगी तो उन्होंने तत्काल छापेमारी कर दुकानदार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.