पश्चिमी चंपारण/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश व बिहार पुलिस को चकमा देकर हत्याओं में वांछित रईस खान के शूटर फिरदौस (shooter Firdaus ) ने लखनऊ में सरेंडर करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था. उसके बाद दिन दहाड़े बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या में वांक्षित फिरदौस लखनऊ और बिहार पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए गुरुवार को गुडंबा थाने के एक पुराने केस में कोर्ट के सामने पेश हो गया. इसकी सूचना न ही बिहार पुलिस और न ही लखनऊ की हाईटेक पुलिस को लग सकी. वीडियो में उसने बिहार में बेतिया के एसपी को संबोधित करते हुए नरकटियागंज में 2 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या के मामले में खुद को बेकसूर बताया है.
ये भी पढ़ें- बोले पप्पू यादव- 'बिहार में बीजेपी सांसद बिकवाते हैं शराब, अब मौतों पर हाय-तौबा मचा रहे हैं'
फिरदौस ने वीडियो में कहा है कि राजेश श्रीवास्तव और डीएसपी का पुराना संबंध है. ऐसे में बेतिया एसपी से गुहार है कि वह खुद इस मामले की पूरी जांच करें. इस हत्या से मेरा कोई लेना देना नहीं है, मैं कुख्यात नहीं हूं. आज तक मैंने कोई लूट, हत्या, रंगदारी, फिरौती किसी से नहीं मांगी और मैं जब तक जिंदा रहूंगा कभी किसी से फिरौती नहीं मांगूंगा, न ही हत्या, लूट जैसी कोई वारदात को अंजाम दूंगा. बेतिया एसपी से आग्रह है कि इस मामले की खुद जांच करें. डीएसपी मेरा एनकाउंटर करने वाले हैं. जिससे मैं डरा हुआ हूं. मैं खुद लखनऊ कोर्ट में जा रहा हूं सरेंडर करूंगा.