बेतिया(नरकटियागंंज):अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला गहराता जा रहा है. इसको लेकर सियासत भी चरम पर हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत के विवादित बयान के बाद नरकटियागंज में लोगों का गुस्सा फूटा. आक्रोशित लोगों ने शिवसेना सांसद का पुतला दहन किया और बिहार डीजीपी के समर्थन में नारेबाजी की.
बेतिया: लोगों ने फूंका शिवसेना सांसद का पुतला, बिहार डीजीपी के समर्थन में की नारेबाजी
शिवसेना सांसद संजय राउत के विवादित बयान को लेकर बेतिया में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने सांसद का पुतला दहन कर नारेबाजी की.
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या या हत्या को लेकर बहस छिड़ी हुई है. वहीं बिहार पुलिस का जांच के लिए दबाव और दूसरी तरफ महाराष्ट्र पुलिस के बचाव से पुलिस और सरकार दोनों को संदेह के घेरे में ला रही है. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सुशांत और उसके पिता के बीच अच्छे सम्बन्ध नहीं थे. पिता की दूसरी शादी से सुशांत नाराज थे. इस पर राजनीति तेज हो गई है.
हरदिया चौक पर पुतला दहन
नगर के समाजसेवी राजेश कुमार श्रीवास्तव और सर्वेश पांडेय ने कहा कि संजय राउत बिहार डीजीपी के अनुसंधान में रुकावट पैदा करने का कार्य कर रहे हैं. उनके बचकाना बयान से बिहारी जन मानस की भावना को ठेस पहुंची है. इसलिए उन्होंने नरकटियागंज के हरदिया चौक पर संजय राउत का पुतला दहन किया और बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का समर्थन मे नारा लगाया. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस के साथ महाराष्ट्र सरकार के विरोध में भी नारेबाजी की.