बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में डुगडुगी बजाकर रंगदार दीपक कुमार के घर पर चिपकाया गया कुर्की का इश्तेहार - रंगदार दीपक कुमार

बेतिया पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद रंगदारी मांगने के अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ भोला श्रीवास्तव (Extortion Accused Dipak Kumar) के घर पर कुर्की का इश्तेहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अगर आरोपी हाजिर नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की भी होगी.

Bettiah West Champaran
Bettiah West Champaran

By

Published : Dec 4, 2021, 12:46 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) रंगदारी कांड में फरार अभियुक्त के गोखुला गांव स्थित मकान पर कुर्की का इश्तेहार चिपकाया गया है. कोर्ट के आदेश पर दीपक कुमार उर्फ भोला श्रीवास्तव के मकान पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके घर की कुर्की-जब्ती भी होगी.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड: ऑपरेशन कराकर लौटे बेतिया के 4 लोगों की आंखों की रोशनी हुई कम

इस कार्रवाई के लिए डुगडुगी के साथ पहुंची शिकारपुर पुलिस को देखने के लिए वहां पर लोगों भीड़ उमड़ पड़ी थी. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रंगदारी मामले के अभियूक्त गोखुला गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ भोला श्रीवास्तव के घर इश्तेहार लगाया गया है. वह करीब डेढ़ साल से फरार है.

देखें रिपोर्ट

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश का तामिला करा दिया गया है. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसके घर को कुर्क किया जाएगा. उन्होंने बताया कि केस के अनुसंधानक शकील अहमद ने पुलिस बल के साथ गोखुला गांव पहुंच कर इश्तेहार का तामिला कराया. मौके पर थानाध्यक्ष समेत एसआई शकील अहमद, अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बेतिया: नरकटियागंज में शराब की होम डिलीवरी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, 35 बोतल शराब बरामद

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details