बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 साल से शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था यौन शोषण, और एक दिन... - बिहार अपडेट

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Sexual abuse
Sexual abuse

By

Published : Sep 16, 2021, 7:53 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) जिले में एक युवती ने एक युवक पर यौन शोषण ( Sexual Abuse ) का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़िता ने शिकारपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मंदिर आयी नाबालिग से पुजारी बोला- आशीर्वाद ले लो, और फिर...

पीड़िता ने थाने में जो आवेदन दिया है, उसके अनुसार आरोपी युवक तर्शन साह अक्सर उसके गांव आते रहता था. इसी दौरान युवती की उससे जान पहचान हुई. फिर दोनों एक दूसरे प्यार करने लगे. पीड़िता के अनुसार, तर्शन साह पहली बार साल 2018 में शादी का झांसा ( Pretext Of Marriage ) देकर शारीरिक संबंध बना लिया. इसके बाद वह लगातार संबंध बनाता रहा है.

पीड़िता के अनुसार, कभी-कभी वह नरकटियागंज में ले जाता था और अपने साथ रखता था. इस दौरान भी वह संबंध बनाता था. जब भी वह शादी करने को कहती थी, तो वह टाल-मटोल करने लगता था. इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो, वे लोग तर्जन पर शादी का दबाव बनाने लगे. जिसके बाद वह युवती से दूर रहने लगा.

ये भी पढ़ें-रंगदारी का विरोध किया तो बदमाशों ने दुकानदार को सरेराह पीटा, पत्नी से भी की छेड़छाड़

इसी बीच एक दिन एक बार फिर तर्शन ने युवती को शादी करने का आश्वासन दिया और उसे लेकर नरकटियागंज आ गया और उसके साथ संबंध बनाया. पीड़िता के अनुसार, इस दौरान उसने जब शादी की बात कही तो वह भड़क गया और पूरे परिवार को जान से मारने की घमकी देने लगा. जिसके बाद वह डर गई और पूरी बात परिवार वालों को बतायी.

इसके बाद पीड़ित युवती थाने पहुंची और आरोपी तर्शन साह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को उसके गांव रोवारी से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस तर्शन साह से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं-

महिला सहायता केन्द्र : 18003456247 / 0612-2320047 / 221431 / 9304264570

पुलिस : 100 , 18603456999

Email id : support@wdcbihar.org.in

ABOUT THE AUTHOR

...view details