बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) जिले में एक युवती ने एक युवक पर यौन शोषण ( Sexual Abuse ) का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़िता ने शिकारपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-मंदिर आयी नाबालिग से पुजारी बोला- आशीर्वाद ले लो, और फिर...
पीड़िता ने थाने में जो आवेदन दिया है, उसके अनुसार आरोपी युवक तर्शन साह अक्सर उसके गांव आते रहता था. इसी दौरान युवती की उससे जान पहचान हुई. फिर दोनों एक दूसरे प्यार करने लगे. पीड़िता के अनुसार, तर्शन साह पहली बार साल 2018 में शादी का झांसा ( Pretext Of Marriage ) देकर शारीरिक संबंध बना लिया. इसके बाद वह लगातार संबंध बनाता रहा है.
पीड़िता के अनुसार, कभी-कभी वह नरकटियागंज में ले जाता था और अपने साथ रखता था. इस दौरान भी वह संबंध बनाता था. जब भी वह शादी करने को कहती थी, तो वह टाल-मटोल करने लगता था. इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो, वे लोग तर्जन पर शादी का दबाव बनाने लगे. जिसके बाद वह युवती से दूर रहने लगा.
ये भी पढ़ें-रंगदारी का विरोध किया तो बदमाशों ने दुकानदार को सरेराह पीटा, पत्नी से भी की छेड़छाड़