पश्चिम चंपारण:बेतिया में सेक्स रैकेट का खुलासा (Sex racket reveal in Bettiah) हुआ है. जहां दो युवती के साथ होटल मैनेजर और कई ग्राहक पकड़े गए हैं. सदर एसडीपीओ मुकुल पांडे के नेतृत्व में बिरयानी हाउस में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान शराब और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है. मामला जिले के जनता सिनेमा चौक स्थित बिरयानी हाउस का है.
ये भी पढ़ें-पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जनता सिनेमा चौक स्थित बिरयानी हाउस में सेक्स रैकेटचल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाना, महिला थाना समेत कई पुलिस बल ने बिरयानी हाउस में छापेमारी की. इस दौरान बिरयानी हाउस में बने कमरे में दो युवतियां और ग्राहक के साथ पकड़ी गई. जब होटल की तलाशी ली गई तो होटल में शराब और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया. सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई है. लड़कियों का मेडिकल कराया जा रहा है. साथ में जो ग्राहक पकड़े गए हैं, उनका भी मेडिकल किया जाएगा.