बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापेमारी के दौरान संचालक समेत 3 गिरफ्तार

बिहार के बेतिया में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक होटल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में होटल संचालक भी शामिल है.

नारायण गेस्ट हाउस बेतिया
नारायण गेस्ट हाउस बेतिया

By

Published : Jan 25, 2023, 12:34 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया मेंपुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया (Sex racket exposed in Bettiah) है. पुलिस ने संचालक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. सूत्रों की मानें तो कई बड़े लोगों का नाम इस सेक्स रैकेट में सामने आ सकता है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक स्थित नारायण गेस्ट हाउस का है.

ये भी पढ़ें- बक्सर में सेक्स रैकेट में संलिप्त तीन होटलों को जिला प्रशासन ने किया सील

होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. बताया जाता है कि नारायण गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. जिसकी गुप्त सूचना बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को मिली. इसी सूचना के आधार पर बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मौके से गेस्ट हाउस संचालक नारायण साह, पिपरा निवासी, होटल में लड़कियों को लाने वाला लौरिया थाना क्षेत्र निवासी मंटू कुमार और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने छापेमारी कर तीन को पकड़ा: पुलिस ने छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस से दो नाबालिक लड़की को भी बरामद किया है. पूरे मामले को लेकर बेतिया एसपी उपेंद्र वर्मा ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिपरा चौक के पास एक गेस्ट हाउस में कई दिनों से देह व्यापार का चल रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. गिरफ्तारी के बाद सभी से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

"गेस्ट हाउस संचालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिपरा चौक के पास एक गेस्ट हाउस में कई दिनों से देह व्यापार का चल रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. गिरफ्तारी के बाद सभी से पूछताछ की गई. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है."- उपेंद्र वर्मा, एसपी, बेतिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details