बेतिया: नरकटियागंज प्रखंड के चमुआ से सैदपुर जाने वाले मार्ग में बन रहे नाला का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है. इसके साथ ही लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर चिंता जताते हुए मामले में जांच की मांग की. बात दें कि नाले का निर्माण 15 दिन पहले हुआ था.
बताया जाता है कि करीब दो सप्ताह से मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत गली नाली योजना में नाला का निर्माण हो रहा था. इसमें स्थानीय बालू और दो नंबर ईंट का प्रयोग किया गया है. लोगों का कहना है कि इतना ही नहीं बालू और सीमेंट के उचित मिश्रण का भी ख्याल नहीं रखा गया. इसका परिणाम हल्की बारिश में निर्माणाधीन नाला के गिर जाने की घटना घटी है.