बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वज्रपात से बक्सर में 2 और पश्चिम चंपारण में एक की मौत, एक की हालत गंभीर - one died due to lightning

बक्सर और पश्चिमी चंपारण में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्चे समेत दो व्यक्तियों एवं तीन भैंसों की हुई मौत. वहीं एक बच्चा वज्रपात से झुलस गया है. जिसका इलाज जारी है. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आकाशीय वज्रपात
आकाशीय वज्रपात

By

Published : Sep 2, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 7:54 PM IST

बक्सर/पश्चिमी चंपारण :बिहार के बक्सर और पश्चिम चंपारण (Buxar and West Champaran) में आसमान से आफत गिरी. वज्रपात की चपेट में आने से बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र में 2 व्यक्ति एवं तीन भैंस और 2 गाय की मौत हुई है. जबकि पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र के जैतिया पंचायत के पीपरा गांव में दो सगे भाइयों (Two Brothers) के ऊपर बिजली गिर गयी. जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. वज्रपात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें-शयनकक्ष में सो रहे थे पुजारी, तभी मंदिर के गुम्बद की दीवार को चीरते हुए आयी मौत

चनपटिया थाना क्षेत्र के जौतिया पंचायत के पिपरा गांव के रहने वाले राजवंशी दास के दो पुत्र अजय दास (12) और गोलू कुमार दास (10) खेत में काम कर रहें मजदूरों के लिए खाना लेकर गए थे. तभी अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों भाई ठनका की चपेट में आ गये. जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां उसका इलाज जारी है. परिजनों ने बच्चे की मौत की सूचना चनपटिया पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची चनपटिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

ये भी पढ़ें- नवादा में वज्रपात का कहर, तीन लोगों की हुई मौत

वहीं, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 2, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details