बगहा: महर्षि वाल्मिकी एक्युप्रेशर योग कॉलेज, बगहा की ओर से कोरोना वायरस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर मरीजों का निशुल्क इलाज कर उन्हें दवाईयां भी वितरित की गईं. साथ ही कॉलेज के प्रोस्पेक्टस का विमोचन भी हुआ. यह आयोजन जिले के सहकारिता भवन में किया गया.
चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के सम्बंध में लोगों को जागरूक करना था. इसका उद्घाटन आयुष चिकित्सा मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ. अजय कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस मुद्दे पर सम्बोधित भी किया. साथ ही इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न चिकित्सकों को निशुल्क चिकित्सा देने के लिए सम्मानित किया गया.