अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी पश्चिम चंपारण:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन (Union Home Minister Amit Shah) को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप परिसर में भारत और नेपाल के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित किए गए हैं. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की लौरिया में होने वाले गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर 24 फरवरी दिन शुक्रवार सुबह 9 बजे से 25 फरवरी दिन शनिवार की शाम 6 बजे तक भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर बॉर्डर के साथ -साथ नेपाल के 36 नम्बर फाटक के बॉडर को दोनों देशो के सेना द्वारा 33 घंटे के लिए सील कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Amit Shah Rally: बगहा में बोले नित्यानंद राय- 'हम रउवा सब के नेउते आइल बानी'
केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी :अधिकारियों ने बताया की वाल्मीकि नगर समेत बगहा और आसपास के सभी स्टूडेंट, होटल, गेस्ट हाउस, लॉज, गंडक नदी में चल रहे नाव इत्यादि का पूर्ण रूप से गहन जांच किया जाएगा. साथ हीं जिला के होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, लॉज इत्यादि में ठहरने वाले लोगों का संचालकों द्वारा आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, फोन नंबर, फोटो सहित रजिस्टर या कंप्यूटर में लोड कर के इसकी सूचना प्रशासन को देनी होगी.
भारत-नेपाल सीमा होगी सील :भारत-नेपाल सीमा से लगने वाले सभी बीओपी को हाई अलर्ट कर दिया गया है. साथ हीं साथ सीमाई इलाकों में लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है. इस लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग में जिला पुलिस, वाल्मीकि नगर थाना पुलिस, एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रहे हैं. अधिकारियों ने जनता से पूर्ण रूप से सहयोग करने की अपील की है. आपातकालीन स्थिति (इमरजेंसी) में अगर किसी व्यक्ति का तबीयत खराब हो जाता है या सांप काट लेता है, तो उस परिस्थिति में उन लोगों को बॉर्डर से आने-जाने के लिए अपना आईडी प्रूफ का छाया प्रति (फोटो कॉपी) भारत-नेपाल बॉर्डर पर जमा करके जाना होगा.
ID प्रफू रखना होगा जरूरी :उस परिस्थिति में इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. होटल,रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस,लॉज आदि में ठहरने वाले लोगों व संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई देता है तो होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, लॉज इत्यादि के मालिकों के द्वारा इसकी सूचना शीघ्र पुलिस प्रशासन को देना होगा. इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद, एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज के सहायक सेनानायक वंशदीप माझी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल, वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष शशि शेखर चौहान, सहायक थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के अलावा नेपाल एपीएफ के सब इंस्पेक्टर मान बहादुर कमाल, त्रिवेणी चौकी इंचार्ज रोजिन राणा समेत कई अधिकारी व जवान मौजूद रहे.