बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: विधानसभा चुनाव को लेकर नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा - नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही असामाजिक तत्व शराब और नशीली पदार्थों का कारोबारियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. वहीं फेक करेंसी पर नजर रखने और साथ ही सूचना का आदान-प्रदान आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई.

security increased on nepal border
नेपाल पर बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Oct 14, 2020, 1:51 PM IST

बेतिया:बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकरभारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी गंडक बराज ए कंपनी के प्रांगण में टूआईसी लाला राम मेहला और एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा को बढ़ाया है.
तस्करी पर लगी रोक
पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है. नदी और वन क्षेत्र का लाभ लेकर असामाजिक तत्व शराब और नशीली पदार्थों का कारोबार न कर सकें. इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों के साथ भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग करने की रणनीति तय की गई है. इसके साथ ही साथ फेक करेंसी पर नजर रखने और साथ ही सूचना का आदान-प्रदान आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई.

नेपाल सीमा के पास बढ़ाई गई सुरक्षा
एसएसबी और पुलिस में कॉम्बिनेशनअधिकारियों ने सहमती बनाई की एसएसबी और पुलिस आपसी सामंजस्य बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे. इस अवसर पर एएसपी अभियान धर्मेंद्र कुमार झा, वाल्मीकि नगर थाना प्रभारी अर्जुन कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details