पश्चिम चंपारण: बेतिया की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदाता सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं. इस दौरान निर्वाचन आयोग के दिए गए गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. इस बार के बिहार चुनाव 2020 में विकास लोगों के बीच मुख्य मुद्दा बना हुआ है. विकास के नाम पर वोर्टस मतदान कर रहे हैं.
नाव से जाएगी पोलिंग पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में बेतिया, चनपटिया और नौतन विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है. तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चनपटिया में 10 नक्सल बूथ चिन्हित किए गए हैं और नौतन में 9 बूथ ऐसे हैं जहां नाव से पोलिंग पार्टी जाएगी.
बनाए गए आदर्श बूथ
पहली बार मतदान करने आई छात्रा ने बताया कि इस बार शिक्षा और विकास अहम मुद्दा है. कोविड-19 को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए है. उड़नदस्ता टीम से लेकर 219 क्यूआर्टी भी लगाए गए हैं.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे है. चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान आज 17 जिलों के 94 सीटों पर हो रहा है. वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होगा