बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी पूरी, चलाया जा रहा ड्राई रन का दूसरा चरण

जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले में पूरी तैयारी कर ली है. इसी क्रम में ड्राई रन का शुक्रवार को दूसरा चरण है. जिसमें कोरोना मरीजों के प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक कौन-कौन से जांच से गुजरना है उसका ड्राई रन सफल तरीके से किया गया है.

ड्राई रन का दूसरा चरण
ड्राई रन का दूसरा चरण

By

Published : Jan 8, 2021, 2:19 PM IST

बेतिया: जिले में कोविड-19 को लेकर तीन जगह पर ड्राई रन चलाया जा रहा है. टीके के ड्राई रन के लिए जिले में तीन जगह 75 स्वास्थ्य कर्मचारियों का चयन किया गया है. इसके लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नौतन पीएचसी और रामनगर पीएचसी पर ड्राई रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

'कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है. शुक्रवार को दूसरी बार इसका ड्राई रन किया जा रहा है. जीएमसीएच बेतिया, नौतन और रामनगर पीएचसी में ड्राई रन चल रहा है. वैक्सीन का जब पहला चरण होगा तो उसमें जो मरीज पंजीकृत होंगे. उनको वैक्सीन दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी पहले चरण में ही टीकाकरण करने की हमारी प्राथमिकता होगी'.-अरुण कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी
बता दें कि जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले में पूरी तैयारी कर ली है. इसी क्रम में ड्राई रन का शुक्रवार को दूसरा चरण है. जिसमें कोरोना मरीजों के प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक कौन-कौन से जांच से गुजरना है उसका ड्राई रन सफल तरीके से किया गया है.

ड्राई रन का दूसरा चरण

25 मरीजों का सफल वैक्सीनेशन
वेटिंग रूम से लेकर वैक्सीनेशन रूम, ऑब्जर्वर रूम तक स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों का इलाज कैसे करना है इसका मॉक ड्रिल किया गया. यहां पर 25 मरीजों का सफल वैक्सीनेशन किया गया. टीकाकरण करने के बाद ऑब्जर्वर रूम में आधे घंटे तक रखा गया. ताकि वैक्सीन लेने के बाद अगर उसमें किसी प्रकार की कोई घबराहट या परेशानी होती है तो उनका वहां तुरंत इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details