बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: टोला सेवक व तालीमी मरकज संघ के सदस्यों का अनशन जारी, DPO कार्यालय में तालाबंदी - डीपीओ कार्यालय में किया तालाबंदी

अनशनकारी टोला सेवकों ने डीपीओ कार्यालय पहुंच कर कार्यालय में तालाबंदी कर दी. वहीं, अनशनकारियों का आक्रोश देखकर डीपीओ कार्यालय के कर्मचारी वहां से चलते बने. बाद में फिर सभी टोला सेवक अनशन स्थल पहुंचे. जहां उनका अनशन का दूसरा दिन भी जारी रहा.

ला सेवक व तालीमी मरकज संघ के सदस्यों के अनशन के दुसरा दिन

By

Published : Aug 23, 2019, 12:06 AM IST

मोतिहारी: जिले में टोला सेवक व तालीमी मरकज संघ के सदस्यों का आज धरने का दूसरा दिन रहा. इस बाबत अनशन कर रहे टोला सेवकों का कहना है कि लंबे समय से हम आश्वासन पर जी रहे हैं. अब जब तक 16 माह का बकाया वेतन भुगतान व नयी बहाली में समायोजन लागू नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन चलता रहेगा.

डीपीओ कार्यालय में की तालाबंदी
बताया जाता है कि अनशनकारी टोला सेवकों ने डीपीओ कार्यालय पहुंच कर कार्यालय में तालाबंदी कर दी. वहीं, अनशनकारियों का आक्रोश देखकर डीपीओ कार्यालय के कर्मचारी वहां से चलते बने. बाद में फिर सभी टोला सेवक अनशन स्थल पहुंचे. जहां उनका अनशन का दूसरा दिन भी जारी रहा.

डीपीओ कार्यालय में किया तालाबंदी

16 माह सेवा देने के बाद किया गया था सेवामुक्त
अनशन कर रहे लोगों का कहना है कि दो दिनों से आमरण अनशन चल रहा है लेकिन अब तक कोई अधिकारी टोला सेवकों की सुधि लेने नहीं आया है. यह जिला प्रशासन कि निष्क्रियता को दर्शाता है. टोलासेवकों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में बहाल 112 टोला सेवक व तालीमी मरकजों को 16 माह सेवा देने के बाद किया गया था सेवामुक्त किया गया जो नियम के विरुद्ध है.

टोला सेवक व तालीमी मरकज संघ के सदस्यों के अनशन के दुसरा दिन

हाईकोर्ट ने दिया था समायोजन का आदेश
टोलासेवकों का कहना है कि सेवामुक्त होने के बाद हमलोग हाईकोर्ट गए जिसके बाद कोर्ट ने जिला शिक्षा विभाग को समायोजन का आदेश दिया था लेकिन फिर भी शिक्षा विभाग अपने तानाशाही रवैये के कारण कुछ सुनने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details