बेतियाः इंडिया गठबंधन से सीएम नीतीश कुमार की नाराजगीको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि इंडिया गठबंधन के लिए कांग्रेस के पास टाइम नहीं है. सीएम के इस बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है. ऐसा चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. इसको लेकर जदयू के बाद भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने भी सफाई दी है.
दीपांकर भट्टाचार्य ने दी सफाईः दरअसल, दीपांकर भट्टाचार्य बेतिया में पार्टी की ओर से आयोजित राज्य सम्मेलन में शामिल हुए. इसी दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार की नाराजगी पर सफाई दी. जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर हमला बोला है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. उन्हें नगहीं लगता कि सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
"हमें नहीं लगता कि नीतीश कुमार कोई हमला बोले हैं. अभी पांच राज्यों में चुनाव चल रहा है. जाहिर सी बात है कि उन पांच राज्यों में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लड़ रही है. ये स्वभाविक है कि कांग्रेस ज्यादा व्यस्त है. इसको लेकर इंडिया गठबंधन में कोई परेशानी नहीं है. पांच राज्यों के चुनाव का परिणाम तीन तारीख को आ जाएगा. इसमें भाजपा को करारी हार मिलने जा रही है. इसके बाद इसके बाद पूरे दमखम से इंडिया गठबंधन पूरे देश में आगे बढ़ेगा."-दीपांकर भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासचिव, भाकपा माले
क्या बोले थे सीएम? सीएम नीतीश कुमार ने पटना मिलर हाईस्कूल मैदान मे CPI की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'कांग्रेस पूरी तरह से विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है. उनको अभी इंडिया गठबंधन के लिए टाइम नहीं है.' सीएम नीतीश कुमार के इसी बयान से विपक्ष को लगा कि वे कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलांगना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव है, जिसमें कांग्रेस NDA के खिलाफ मैदान में उतरी हुई है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर जदयू ने भी सफाई दी थी.