बेतिया:बगहा के शास्त्रीनगर घाट पर गण्डक नदी में नहाने गए दो भाई डूब गए हैं. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों की तालाश जारी है. इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि युवकों की तालाश के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम बुलायी जा रही है.
यह भी पढ़ें: बगहा: गंडक नदी में डूबे दो बच्चों को किसानों ने बचाया, दो की तलाश जारी
24 घंटे से नहीं मिले दोनों युवक
दरअसल, बगहा में शास्त्रीनगर वार्ड 16 में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब दो ममेरे फुफेरे भाई अपने घर के पीछे गंडक नदी में नहाने गए हुए थे. नहाने के दौरान ही दोनों नदी में डूब गए. युवकों की पहचान अंशुराज और अभिषेक राज के रूप में हुई. वहीं, अभी तक युवकों का पता नहीं चलने के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अभिषेक के पिता के कहना है कि दोनों भाई गंडक में नहाने गए थे.