बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: गंडक नदी में डूबे दो भाइयों की तलाश जारी, पटना से बुलाई गई SDRF की टीम - SDRF team

शास्त्रीनगर घाट पर नहाने के दौरान डूबे दो भाइयों की तलाश अब तक जारी है. अधिकारियों ने बताया कि पटना से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 8, 2021, 5:24 PM IST

बेतिया:बगहा के शास्त्रीनगर घाट पर गण्डक नदी में नहाने गए दो भाई डूब गए हैं. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों की तालाश जारी है. इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि युवकों की तालाश के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम बुलायी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बगहा: गंडक नदी में डूबे दो बच्चों को किसानों ने बचाया, दो की तलाश जारी

24 घंटे से नहीं मिले दोनों युवक
दरअसल, बगहा में शास्त्रीनगर वार्ड 16 में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब दो ममेरे फुफेरे भाई अपने घर के पीछे गंडक नदी में नहाने गए हुए थे. नहाने के दौरान ही दोनों नदी में डूब गए. युवकों की पहचान अंशुराज और अभिषेक राज के रूप में हुई. वहीं, अभी तक युवकों का पता नहीं चलने के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अभिषेक के पिता के कहना है कि दोनों भाई गंडक में नहाने गए थे.

शव मिलने के बाद प्रशासन देगा मुआवजा
घटना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गोताखोर नहीं होने की वजह से स्थानीय ग्रामीणों ने ही चार घण्टे मशक्कत कर युवकों की खोजबीन शुरू की लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवकों का पता नहीं चल पाया. इस बाबत बगहा प्रखंड के सीओ ने कहा कि युवकों के शव मिलने के बाद ही प्रशासन मुआवजे के लिए अग्रेतर कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: रोहतास में सोन नदी में डूबे चार किशोरों का शव बरामद, 20 घंटे से चल रही थी तलाश

यह भी पढ़ें: दरभंगाः बागमती नदी में स्नान करने गए 4 बच्चे डूबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details