बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: SDPO ने सभी थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, क्राइम-कंट्रोल का निर्देश - बेतिया में क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक

बेतिया के नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल एसडीपीओ कुंदन कुमार ने रविवार को सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की.

नरकटियागंज में एसडीपीओ की बैठक
SDPO meeting in Narkatiaganj

By

Published : Feb 7, 2021, 4:49 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल एसडीपीओ कुंदन कुमार ने रविवार को सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें मुख्य रूप से सड़क पर लूट, छिनतई और शराब तस्करी जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पुलिस कार्यालय कैंपस में अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ यह बैठक की गई.

बैठक में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने सभी थानेदारों को छिनतई और अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने और क्राइम कंट्रोल का टास्क दिया. एसडीपीओ ने थानावार गंभीर अपराधों से संबंधित कई प्रमुख कांडों की समीक्षा की. साथ ही उसके उद्भेदन और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं इस दौरान अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली की तर्ज पर पटना में भी खुलेगा मोहल्ला-क्लीनिक, नगर निगम ने शुरू की तैयारी

शराब तस्करी और लंबित केसों के निष्पादन को लेकर सख्त निर्देश
एसडीपीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, गंभीरतापूर्वक गस्ती करने, बैंक, एटीएम, बाइक शोरूम के साथ अन्य दुकानों की विशेष निगरानी करने का भी निर्देश दिया. विशेष रुप से शराब और लंबित केसों को लेकर सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए. इस क्रम में लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी और छोटे-छोटे भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन में एक्टिव रहने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details