बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में छठ पूजा को लेकर SDO ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - बेतिया में छठ को लेकर जारी निर्देश

एसडीओ साहिला हीर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित देते हुए कहा कि सभी घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ नाविक की व्यवस्था की जाए. साथ ही घाट पर कोविड को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी.

bettiah
बेतिया

By

Published : Nov 18, 2020, 1:01 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में छठ पूजा को लेकर अनुमंडल अधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष और बीडीओ के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ साहिला हीर ने की. बैठक में एसडीओ ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है.

छठ घाटों का निरीक्षण
एसडीओ ने बताया कि पहले ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि 17 नवंबर तक अनुमंडल अंतर्गत सभी छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर लें. साथ ही वहां के पूजा कमिटी से मिलकर विधि व्यवस्था से अवगत हो जायें. जिससे कि छठ व्रतियों को किसी तरह की समस्याओं से न जुझना पड़े. एसडीओ ने दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण भी किया.

घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था
वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम दिशा निर्देश भी दिये. बैठक में सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. एसडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित देते हुए कहा कि सभी घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ नाविक की व्यवस्था की जाए. साथ ही घाट पर कोविड को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी. इस मौके पर एसडीपीओ कुंदन कुमार, डीसीएलआर अजय कुमार, बीडीओ और सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details