बेतिया: बिहार में आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में एसडीएम ने विधानसभा आम निर्वाचन 2020 और संभावित वाल्मीकि नगर लोकसभा उप निर्वाचन की तैयारी के संबंध में निर्देश जारी किया.
बेतिया: विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव को लेकर SDO ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक - विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव ताजा समाचार
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में चर्चा की. इसके साथ ही अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर कार्यों के बारे में चर्चा की गई.
एसडीओ ने अधिकारियों संग की बैठक
जिले के नरकटियागंज में आगामी विधानसभा और बाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर एसडीओने अनुमंडल कार्यालय में सेक्टर मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में चर्चा की गई.
सेक्टर पदाधिकारियों से लिया गया रिपोर्ट
नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के लौरिया और नरकटियागंज विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों के संग बैठक की गई. इस बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र में संबंधित मतदान केंद्रों और संबंधित गांव के समस्याओं से एसडीओ को रूबरू किया. वहीं एसडीएम साहिला ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक करके उनसे रिपोर्ट लिया गया जिससे किसी तरह की वोटरों को असुविधा न हो. इस संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट लेकर उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.