बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ (Great Festival of folk faith Chhath) की तैयारियां की जा रही हैं. नरकटियागंज में इसी को लेकर एसडीएम (SDM), बीडीओ (BDO) और सीओ (CO) ने छठ घाटों (Chhath Ghats) का निरीक्षण किया. एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बलोर नदी के तट पर छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने घाटों को समतल करने के साथ-साथ सभी गड्ढों को भरने का निर्देश भी दिया गया.
ये भी पढ़ें-छठ पूजा के बाद 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखें डिटेल
दरअसल, नरकटियागंज में पूरे जोर-शोर से छठ पूजा की तैयारी की जा रही है. इसी को लेकर छठ घाटों का एसडीएम धनंजय कुमार, बीडीओ सतीश कुमार और सीओ राहुल कुमार ने निरीक्षण किया. दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र में दर्जनों घाटों पर छठ महापर्व मनाया जाता है. एसडीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नगर परिषद के कर्मियों को छठ पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.