पश्चिमी चंपारणः17 फरवरी से बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. जिसको लेकर नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम साहिला हीर ने बैठक की. सभी 8 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराने के दिशा-निर्देश दिए.
केंद्राधीक्षकों की होगी जवाबदेही
17 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर नरकटियागंज अनुमण्डल कार्यालय परिसर में एसडीएम साहिला हीर ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. तैयारियों की समीक्षा करने के साथ-साथ कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. शहर में कुल 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जहां कुल 12250 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को पूरी तरह से कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण कराने की पूरी जवाबदेही केंद्राधीक्षकों की होगी.