पश्चिम चंपारणः जिले के नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार की रात एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. इससे अस्पताल कर्मियों में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान एसडीएम साहिला हीर ने अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.
SDM ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण, कमियों को देखकर प्रशासन को लगाई फटकार - मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा
एसडीएम साहिला हीर ने की निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के साथ अन्य कमियों को देखकर अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई.
"निरीक्षण के बाद अस्पताल कर्मियों को साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एक डॉक्टर अनुपस्थित पाया गया इसे लेकर विभागीय पूछताछ की जाएगी. अस्पताल भवन पुराना है इसके रिपेरिंग का काम सहित अन्य समस्याओं को दुरुस्त किया जाएगा."- साहिला हीर, एसडीएम
प्रभारी चिकित्सक को लगाई फटकार
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर प्रभारी चिकित्सक को फटकार लगाई. साथ ही अस्पताल की विधि व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने मरीज के परिजनों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जानकारी ली. एसडीएम ने दवा स्टॉक रजिस्टर की जांच की. उन्होंने निरीक्षण के दौरान दवा भंडार कक्ष, उपाधीक्षक कार्यालय, महिला वार्ड, इमरजेंसी वार्ड आदि की विस्तृत जानकारी ली और अस्पताल की कुव्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.