बेतिया (वाल्मीकिनगर):जिले के पिपरासी और मधुबनी प्रखंड सभागार में बुधवार को एसडीएम शेखर आनंद और एसडीपीओ कैलाश प्रसाद की अध्यक्षता सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मियों की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत में प्रमुख यशवंत नारायण यादव और समाजसेवी यशवंत प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने प्रखंड में प्रथम बैठक को लेकर एसडीएम और एसडीपीओ को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
जन-जन तक पहुंचे योजना
बैठक में विशेष रूप से सामाजिक सौहार्द चुनाव तैयारी और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की गई. एसडीएम ने कहा कि जो भी जनप्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी वर्तमान में हैं, वे सभी सरकार के आंख-कान है. ये क्षेत्र के धरातल पर है.
सामंजस्य बना कर करें कार्य
एसडीएम ने कहा कि इनसे अधिक कोई भी जमीनी हकीकत को नहीं बता पायेगा. इसलिए आप लोग जो भी समस्या है, उससे उन्हें अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में सामंजस्य बना कर कार्य करे तो, 80 प्रतिशत मामले जल्द ही हल हो जाएंगे.