बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मुहर्रम पर्व को लेकर SDM ने की बैठक, जुलूस और रैली सभा पर रोक

बेतिया में मुहर्रम पर्व को लेकर एसडीएम और एसडीपीओ ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जुलूस और रैली सभा का आयोजन नहीं होगा.

bettiah
SDM ने की बैठक

By

Published : Aug 27, 2020, 5:22 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में मुहर्रम पर्व को लेकर एसडीएम और एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ के साथ बैठक की. मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशाशन क्षेत्र में सघन गश्ती के साथ संवेदनशील स्थलों की पहचान कर उस पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया.

जागरूक करने का निर्देश
कोरोना काल में मुहर्रम पर कोई जुलूस और रैली सभा का आयोजन नहीं होगा. एसडीपीओ ने लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करने का निर्देश दिया. कर्बला के लिए केवल 2 तजियादारी को ही अनुमति दी जाएगी.
क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम चन्दन चौहान ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को थानावार 107 की कार्रवाई और शांति समिति की समीक्षा की गई है. 24 घंटे में प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है. पर्व को देखते हुए सभी जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details