बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: एसडीएम ने PHC का किया निरीक्षण, दवा भंडार गृह को किया सील - वाल्मीकिनगर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र

जिले के वाल्मीकिनगर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा संयुक्त रुप से औचक निरीक्षण किया गया.

SDM inspects PHC in Bettiah
SDM inspects PHC in Bettiah

By

Published : Jan 12, 2021, 5:43 PM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर): एसडीएम शेखर आनंद और एसडीपीओ कैलाश पासवान ने मंगलवार को संयुक्त रुप से वाल्मीकिनगर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने पीएचसी कर्मियों के हाजिरी पंजी का अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने उपस्थित कर्मियों को कई निर्देश दिए.


स्टॉक पंजी उपलब्ध नहीं होने पर भंडार गृह सील
वहीं दवा का स्टाक संबंधित पंजी कर्मी द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई. जिसको लेकर एसडीएम ने दवा भंडार गृह को बीडीओ बिड्डू कुमार राम और सीओ फहीमुद्दीन अंसारी की देखरेख में सील किया गया. वहीं, एसडीएम ने बताया कि अस्पताल का पूरा निरीक्षण किया गया है. उपस्थित कर्मियों की हाजिरी बही का भी अवलोकन किया गया. सभी मौजूद पाए गए.

ये भी पढ़ें:-वैक्सीन लेकर कोल्ड ट्रक पहुंचे पटना, टीका पाने वाला पहला राज्य बना बिहार

संसाधनों को लेकर मांग
एसडीएम ने कहा कि लेखापाल अनुपस्थित थे. वहीं साफ-सफाई दुरुस्त पाई गई. पीएचसी प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा मौके पर मौजूद रहे और उन्हें एसडीएम ने अस्पताल से संबंधित जानकारी ली. पीएसी प्रभारी ने एसडीएम को बताया कि यहां फार्मासिस्ट, लेखापाल, ए ग्रेड नर्स और जांच मशीन की कमी है. जिसको लेकर जिला सिविल सर्जन से मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details