बेतिया (वाल्मीकिनगर): एसडीएम शेखर आनंद और एसडीपीओ कैलाश पासवान ने मंगलवार को संयुक्त रुप से वाल्मीकिनगर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने पीएचसी कर्मियों के हाजिरी पंजी का अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने उपस्थित कर्मियों को कई निर्देश दिए.
स्टॉक पंजी उपलब्ध नहीं होने पर भंडार गृह सील
वहीं दवा का स्टाक संबंधित पंजी कर्मी द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई. जिसको लेकर एसडीएम ने दवा भंडार गृह को बीडीओ बिड्डू कुमार राम और सीओ फहीमुद्दीन अंसारी की देखरेख में सील किया गया. वहीं, एसडीएम ने बताया कि अस्पताल का पूरा निरीक्षण किया गया है. उपस्थित कर्मियों की हाजिरी बही का भी अवलोकन किया गया. सभी मौजूद पाए गए.