बगहा:सूबे में धान अधिप्राप्ति की समय सीमा फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. इसके बावजूद भी धान की खरीदारी काफी सुस्त रफ्तार से हो रही है. लिहाजा किसानों ने इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की है. जिसे लेकर एसडीएम ने सहकारिता पदाधिकारी के साथ धान अधिप्राप्ति की स्थिति जानने के लिए व्यापार मंडल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया.
एसडीएम ने किया व्यापार मंडल का निरीक्षण
बगहा एसडीएम शेखर आनंद ने प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी के साथ व्यापार मंडल का निरीक्षणकिया. धान अधिप्राप्ति के ताजा वस्तुस्थिति से अवगत हुए. एसडीएम ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार से पूछताछ की और धान अधिप्राप्ति करने वाले किसानों की सूची का जांच किया. साथ ही सूची में शामिल कई किसानों से फोन पर बात कर मामले की तहकीकात की.
धान अधिप्राप्ति को लेकर SDM ने व्यापार मंडल गोदाम का किया निरीक्षण, किसानों ने की थी शिकायत - व्यापार मंडल गोदाम का निरीक्षण
किसानों के शिकायत पर एसडीएम ने सहकारिता पदाधिकारी के साथ धान व्यापार मंडल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का दिशा-निर्देश जारी किया.
इसे भी पढ़ें:UPDATE बिहार पैक्स चुनाव 2021: पहले चरण की वोटिंग जारी, मनेर में 11 बजे तक 12% मतदान
किसानों ने की थी शिकायत
दरअसल इलाके के कई किसानों ने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की थी कि उन्होंने दो माह पूर्व ही धान बिक्री को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन उनसे धान की खरीद नहीं की गई है और कागजी खानापूर्ति की जा रही है. इसी के मद्देनजर एसडीएम और सहकारिता पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से व्यापार मंडल कार्यालय में पहुंचकर जांच किया.
21फरवरी तक बढ़ाई गई है धान अधिप्राप्ति की समय सीमा
धान अधिप्राप्ति के सुस्त रफ्तार को देखते हुए सरकार ने इसकी समय सीमा में 21 फरवरी तक विस्तार किया है. ताकि किसानों को समस्या न हो. ऐसे में एसडीएम ने बंद पड़े पैक्सों को टैगिंग कर धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कहा है कि जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनसे अविलम्ब धान की खरीद की जाए. जिससे उन्हें बिचौलियों का मुंह न देखना पड़े.