बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: SDM ने किया FCI गोदाम का औचक निरीक्षण, AGM की गैरमौजूदगी पर जताई नाराजगी - बेतिया समाचार

जिले में एसडीएम ने एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एजीएम के नहीं रहने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की और सख्त कार्रवाई करने की बात कही. वहीं एसडीएम ने विकासकारी योजनाओं की भी जांच की और कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश जारी किया.

sdm inspection fci godowns
एसडीएम ने गोदाम का निरीक्षण किया

By

Published : Aug 11, 2020, 1:24 PM IST

बेतिया:जिले में सोमवार को एसडीएम सरफराज नवाज ने मधुबनी प्रखंड स्थित एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एजीएम गायब मिले. वहीं एसडीएम ने उपस्थित मजदूरों से एजीएम के बारे में पूछा तो, वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि वे यूपी के पडरौना में रहते हैं. इस बात को सुनते ही एसडीएम भड़क उठे.

बिचौलियों का अड्डा बना एफसीआई गोदाम
एएसडीएम ने कहा कि एफसीआई गोदाम पूरी तरह से बिचौलियों का अड्डा बन गया है. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर वे अपने आदत में सुधार नहीं किए तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. एएसडीएम ने कहा कि 1:30 बजने को आए हैं लेकिन एजीएम कर्यालय से गायब है. उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी को दी जाएगी. वहीं दूसरी ओर उपस्थित मजदूरों से पूछताछ करते हुए एसडीएम ने पूछा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को दिया जाने वाला राशन की माप होती है या नहीं. वहीं मजदूरों ने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के दिए जाने वाले राशन पूरी तरह से माप-तौल करके ही राशन दिया जाता है. वहीं उन्होंने एफसीआई गोदाम में रखे कांटे की भी जांच की.

एसडीएम ने की प्रखंड कार्यालय की जांच
एएसडीएम सरफराज नवाज ने मधुबनी प्रखंड कार्यालय के माध्यम से चलाए जा रहे विकासकारी योजनाओं की भी जांच की. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार सिंह से जल-नल योजना के प्रगति के बारे में भी पूछा. एएसडीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि वे जल्द से जल्द सभी पंचायतों में जल नल योजना का कार्य पूरा कराएं, जिससे लोगों को स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो सकें. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अगर प्रखंड के किसी भी कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने कार्य में लापरवाही बरती तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details