बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के बगहा अनुमंडल क्षेत्र के जनवितरण दुकानों में बढ़ रही अनियमितता को लेकर बगहा दो प्रखंड स्थित एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसएफसी गोदाम प्रबंधकों की मनमानी की शिकायत को संज्ञान में लेकर एसडीएम बगहा शेखर आनंद और एएसडीएम सरफराज नवाज ने दुकानदारों को कई निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितता पाई गई.
बेतिया: SDM ने SFC गोदाम का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - अनुमंडल अधिकारी शेखर आनंद
बेतिया के वाल्मीकिनगर क्षेत्र में एसडीएम बगहा शेखर आनंद और एएसडीएम सरफराज नवाज ने एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य में अनियमितता पाये जाने की पुष्टि की.
गोदाम प्रबंधक से की गई पूछताछ
बगहा दो एसएफसी गोदाम की जांच अनुमंडल अधिकारी शेखर आनंद और एएसडीएम सरफराज नवाज की ओर से संयुक्त रूप से की गई. अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि बगहा दो एसएफसी गोदाम की जांच की गई है. इसके साथ ही एजीएम सतीश कुमार शर्मा से गोदाम में मौजूद अनाजों के बारे में पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि गोदाम का भौतिक सत्यापन अभी पूरी तरीके से नहीं किया गया है. जांच पूरा होने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. जांच पूर्ण होने के बाद ही पता चलेगा कि गोदाम प्रबंधक की ओर से किन-किन बिंदुओं पर अनियमितता बरती गई है. इसके बाद उनके ऊपर का कार्रवाई की जाएगी.
गोदाम में 81 क्विंटल कम अनाज मिला
जांच के दौरान एएसफसी गोदाम में भारी अनियमितता पायी गई है. इस दौरान गोदाम में 81 क्विंटल अनाज कम पाया गया. एएसडीएम सरफराज नवाज ने बताया कि एसएफसी गोदाम में जांच के दौरान माप तौल के बाद 81 क्विंटल अनाज कम पाया गया है. जिसमें 50 क्विंटल चावल और 31 क्विंटल गेहूं शामिल है. इसकी जांच की जा रही है. गोदाम प्रबंधक से इसके बारे में जानकारी मांगी गई है.