बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अनुमंडल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण - अनुमंडल अस्पताल

बेतिया जिले के नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड-19 केन्द्र का एसडीएम ने अचानक निरीक्षण किया. एसडीएम ने जल्द से जल्द स्वास्थ्य कर्मियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जरूरी निर्देश दिए.

साहिला हीर
अनुमंडल अस्पताल

By

Published : Apr 16, 2021, 8:02 AM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड-19 केन्द्र काएसडीएम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन वार्ड की साफ-सफाई, खराब पड़े वेंटिलेटर और अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर अस्पताल कर्मियों को जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित भी किया.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

एसडीएम ने अचानक लिया अस्पताल का जायजा
सरकार स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सुविधा दिए जाने की हजार दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है ? अगर ये देखना है तो आप नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड-19 केन्द्र जाकर देख सकते हैं. एसडीएम साहिला हीर के अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उनकी नाराजगी को देखकर साफ समझा जा सकता था कि वो अस्पताल प्रशासन के इस रवैए को लेकर कितनी निराश हैं.

दरअसल, बढ़ते कोरोना सक्रमण को लेकर एसडीएम नरकटियागंज के अनुमंडलीय में बने आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था का निरीक्षण कर रही थी. निरीक्षण के दौरान वार्डों की गंदगी और बंद पड़े वेंटिलेटर को देखकर दंग रह गई. एसडीएम ने ये सब देखकर स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई.

जल्द से जल्द व्यवस्था करें दुरुस्त
एसडीएम ने जल्द से जल्द स्वास्थ्य कर्मियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कोविड-19 केंद्र पर पहुंचकर वहां तैनात कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की. एसडीएम साहिला हीर ने स्वास्थ्य कर्मियों को व्यवस्था जल्द ठीक नहीं होने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details