पश्चिम चंपारण :कोरोना संक्रमणकी रोकथाम को लेकर राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान में कोई गरीब मजदूर या जरुरतमंद भूखा न रह जाये. जिसे लेकर जिले के कई इलाकों में सामुदायिक किचन लगातार चलाया जा रहा है. शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान ने चनपटिया स्थित सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें :बेतिया: रात में नरकटियागंज स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को घर पहुंचाएगा रेल प्रशासन
साफ-सफाई का निर्देश
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान ने सामुदायिक किचन में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने ने भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए नप कर्मियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें :कोरोनाय स्वाहा! विशेष जड़ी बूटियों से हवन कर आर्य समाज कर रहा शहर को सैनिटाइज
कई अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के के दौरान मौके पर बीडीओ दीनबन्धु दिवाकर, नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार, नप प्रधान सहायक धर्मेन्द्र कुमार, नप कर्मी बृजेश यादव, कपिलदेव प्रसाद, शंभु प्रसाद, सफाईकर्मी जितेंद्र राउत, दूधनाथ राउत आदि मौजूद रहे.