बेतिया:निर्वाची अधिकारी सह एसडीएम साहिला हीर ने सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने क्षेत्र में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जितने भी लंबित कार्य हैं उसे जल्द पूरा करें.
बेतिया: SDM ने सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - विधानसभा चुनाव की तैयारी
चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. बैठक कर अधिकारियों को आदेश दिया जा रहा है . ताकि चुनाव के समय में किसी तरह की समस्या ना हो.
![बेतिया: SDM ने सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:31:19:1603022479-181020-bh-bet-sdm-photo-bhc10119-18102020172807-1810f-1603022287-459.jpg)
पोस्टर और बैनर की जांच
एसडीएम ने सेक्टर पुलिस अधिकारी और सेक्टर अधिकारी से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में बूथो का निरीक्षण कर लें. इसके साथ ही बारीकी से हर घर और दीवार की जांच करें. उन्होंने कहा कि अगर जांच के दौरान पोस्टर बैनर लगा दिखे तो उसे तुरंत हटाने की कार्रवाई की जाए.
बिजली की व्यवस्था करें सुनिश्चित
निर्वाची अधिकारी ने कहा कि मतदान 6 बजे शाम तक होना है इसलिए हर बूथ पर बिजली की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें. जिससे कि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके. बैठक में एसडीपीओ कुंदन कुमार, डीसीएलआर अजय कुमार के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.