बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सरस्वती पूजा को लेकर SDM ने की बैठक, डीजे बजाने पर पाबंदी

सरस्वती पूजा को लेकर SDM ने शिकारपुर थाना में बैठक की. इस दौरान सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए डीजे बजाने पर पूर्णतः रोक लगाने की बात कही. सरस्वती पूजा को लेकर SDM ने पूजा समितियों को कई गाइडलाइन भी दिए. बता दें कि समिति सदस्य को अनुमति लेनी होगी और रूट चार्ट के अनुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन करना होगा.

शांति समिति की बैठक
शांति समिति की बैठक

By

Published : Feb 14, 2021, 4:55 PM IST

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर पूजा समिति के लोग जिम्मेवार माने जाएंगे. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पूजा पंडालों में डीजे बजाने की सूचना पर डीजे जब्त किया जाएगा. उसके संचालक समेत पूजा समिति के सदस्यों पर कानुनी कारवाई की जाएगी.

शांति समिति की बैठक

ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन्स डे: प्रेमी जोड़ों पर छाया प्यार का खुमार, दंपतियों ने भी किया सेलिब्रेट

आस्था व विश्वास का प्रतीक है सरस्वती पूजा
SDM ने कहा कि सरस्वती पूजा आस्था व विश्वास प्रतिक है. आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर पूजा संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें. इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस कुमार अनुराग, बीडीओ सतीश कुमार, डीसीएलआर अजय कुमार सिंह, नप सभापति राधेश्याम तिवारी, वर्मा प्रसाद, कन्हैया अग्रवाल, राजेश जायसवाल, बिट्टू जायसवाल समेत तमाम पूजा समिति सदस्य मौजूद रहे.

रूट चार्ट का रखना होगा ख्याल
बैठक में एसडीएम साहिला ने कहा कि सरस्वती पूजा में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन करना है. पूजा समिति के सदस्य इसका सतत अनुपालन करेंगे. साथ ही पूजा-पंडालों में डीजे नहीं बजाना है. रात्रि दस बजे के बाद किसी भी प्रकार का शोर शराबा पंडालों में नहीं होगा. उन्होंने बताया कि पूजा के लिए सभी समिति सदस्य को अनुमति लेनी होगी. रूट चार्ट के अनुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details