बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर SDM ने की बैठक

जिले में अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने अन्य अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया. वहीं इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ से संपर्क कर छुटे हुए लोगों का नाम जोड़ने का निर्देश जारी किया.

sdm held a meeting regarding assembly election
एसडीएम ने की बैठक

By

Published : Aug 20, 2020, 12:39 PM IST

बेतिया:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बगहा विशाल राज ने गंडक पार के चारो प्रखंडों के सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक का आयोजन किया. इसमें चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया. वहीं सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण करने की बात कही गई.
कोरोना को देख चुनाव होगा खास
इस बैठक में एसडीएम विशाल राज ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल में चुनाव अलग तरीके से होगा. इसके लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं. सभी लोग भ्रमण कर बूथों का वेरीफिकेशन कर रहें हैं. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ से संपर्क कर छुटे हुए लोगों का नाम भी जोड़ने का कार्य कराया जाए. इसके साथ ही सभी लोग क्षेत्रो में जाकर चुनाव के लिए लोगो को जागरूक करें.
असामाजिक तत्वों पर रखे नजर
एसडीपीओ संजीव कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में अराजक तत्व के लोगों को चिन्हित किया जाए. उन्होंने कहा कि जिस भी लोगों पर अराजकता फैलाने की शंका हो, उस पर पैनी नजर रखी जाए, जिससे चुनाव में किसी प्रकार के परेशानी न हो सके. इस मौके पर मधुबनी बीडीओ विनय कुमार सिंह, ठकरहा बीडीओ सनी सौरव, धनहा थानाध्यक्ष धनहा शम्भू शरण गुप्ता, कनीय अभियंता अनिल कुमार पासवान सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक वर्मा, रामायण पासवान, सहित चारो प्रखंडों के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details